उत्तराखंड

ब्रेकिंग: आस्था का स्नान कहीं करा न दे चालान, चप्पे चप्पे पर तैनात है मुनिकीरेती पुलिस,,

ऋषिकेश। मुनिकीरेती में गंगा घाटों पर स्नान कर रहे पांच पर्यटकों पर पुलिस कार्रवाई हो गई है। स्नान के लिहाज से खतरनाक गंगाघाट और तटों पर दूसरे दिन भी मुनिकीरेती पुलिस का सघन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान मर्यादा मिशन चारधाम यात्रा के तहत पुलिस ने चेकिंग पांच लोगों को संवेदनशील घाटों और तटों पर नहाते हुए पकड़ लिया। मना करने के बावजूद नहीं मानने पर पुलिस ने सभी का चालान किया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

थानाध्यक्ष रितेश शाह के मुताबिक जल पुलिस और फ्लड कंपनी के माध्यम से गंगा में डूबने की घटनाओं को थामने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। मर्यादा मिशन चारधाम यात्रा के मद्देनजर इस अभियान में गुरूवार को पांच लोग संवेदनशील स्थानों पर गंगा में नहाते मिले। मना करने के बावजूद वह नहीं रूके, जिसके चलते उनका पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

दोबारा ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत देकर सभी को छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों में गाजियाबाद का दिनेश, अशोकनगर, दिल्ली निवासी अमित कुमार, मेरठ के रहने वाले रितिक शर्मा, आकाश और अंकित धनराज शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top