जम्मूः पीएम मोदी आज जम्मू-कश्मीर में है। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार दिया। पंचायती राज दिवस कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने पल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश भर की 700 पंचायतों को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया। प्रधानमंत्री को पल्ली रैली में सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. रैली को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है
पीएम मोदी ने जम्मू के सांबा जिले के पल्ली इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी बातें कहीं। पीएम ने कहा कि कि जब मैं ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की बात करता हूं, तो हमारा ध्यान संपर्क और दूरियों को पाटने पर होता है। हमारा उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करना है। मैं जम्मू-कश्मीर के युवाओं से वादा करता हूं कि जैसी जिंदगी आपके नाना-दादा ने गुजारी है, आपको वैसी नहीं गुजारने दूंगा।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हो या विकास, जम्मू कश्मीर इन दिनों एक नई मिसाल पेश कर रहा है। मोदी ने कहा, “जम्मू कश्मीर में पिछले दो-तीन सालों में विकास के नए आयाम बने हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को जम्मू कश्मीर में सालों से आरक्षण का लाभ नहीं मिला, उन्हें अनुच्छेद 370 हटने के बाद आरक्षण का फायदा मिलना शुरू हो गया।


