उत्तराखंड

UPSC CAPF 2022: केंद्रीय सुरक्षा बलों के कई पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें ऐसे आवेदन

देहरादून- अगर आप सेना भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी सीएपीएफ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई, 2022 है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से यह भर्ती अभियान कुल 253 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया बने भाजपा के नए जिला महामंत्री, संगठन में बढ़ा जोश

आधिकारिक सूचना के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ  में 66 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ में 29 पदों पर भर्तियां की जानी है। इसके अलावा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ में 62, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी  में 14 और सेवा चयन बोर्ड यानी एसएसबी में 82 पदों पर भर्ती होनी है. इन सभी पदों के लिए परीक्षा 7 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसके लिए देश भर में 45 परीक्षा सेंटर बनाए हैं। इसमें एक सेंटर उत्तराखंड के देहरादून में भी होगा। सीएपीएफ भर्ती उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, महिला और एससी / एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  सीख:SGRRU में 5वें राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का भव्य आयोजन, छात्रों ने सुरक्षित दवा उपयोग पर दी सीख

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा के तहत फिट होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि यानी लास्ट डेट 10 मई 2022 है। उम्मीवार इस लिंक पर क्लिक https://upsconline.nic.in/index.php कर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

 

SGRRU Classified Ad
86 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top