उत्तराखंड

टिहरीः ऋषिकेश से चंबा जाने की सोच रहे है तो पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसिबत

टिहरी: अगर आप ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94  के अंतर्गत ऋषिकेश से चंबा के बीच  जाने की सोच रहें है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। शासन ने इस मार्ग पर रात को वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। रात के समय बीआरओ भूस्खलन नागणी जड़धार गांव के समीप पहाड़ी पर कटिंग का कार्य करेगा, ताकि चारधाम यात्रा के दौरान नागणी में भूस्खलन जोन मुसीबत का सबब ना बनें।

यह भी पढ़ें 👉  गणेश जोशी ने किया सिल्क एक्स्पो-2025 का भव्य उद्घाटन, देहरादून में रेशम का जादू छाया

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश चंबा हाईवे पर जिला प्रशासन के निर्देश पर बीआरओ ने नागणी जलधार गांव के समीप भूस्खलन जोन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। नागणी जलधार गांव के समीप ऋषिकेश चंबा हाईवे पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। दिन के समय यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। बता दें कि नागणी जड़धार गांव के समीप हाईवे पर पहाड़ों से काफी समय से भूस्खलन हो रहा है। इस कारण उक्त स्थान पर अक्सर यातायात बाधित हो जाता है। कई बार मलवा और पत्थर वाहनों के ऊपर गिरने से लोग बाल-बाल बचे हैं। लोगों से विशेष परिस्थिति में मदद के लिए पुलिस से संपर्क करने को कहा है, ताकि अति आवश्यक वाहनों का आवागमन हो सके

यह भी पढ़ें 👉  DM देहरादून सविन बंसल का सख्त फरमान – बजट का इंतजार नहीं, तुरंत बनेगी आपदा राहत व्यवस्था

गौरतलब है कि कुछ दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा चारधाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, इसलिए मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। जिला प्रशासन  ने बीआरओ को सड़कों को दुरुस्त रखने और जहां पर भी लैंडस्लाइड हुआ है उसका ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिए हैं। जिससे चारधाम यात्रियों का सफर आसान हो सके।

SGRRU Classified Ad
161 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top