उत्तराखंड

ऋषिकेश में अच्छी पहल, स्वच्छता अभियान में सहयोग कर पाएं इनाम

ऋषिकेश– शहर में स्वच्छता अभियान को लेकर धीरे धीरे लोगों में जागरूकता आने लगी है। यू एन डी पी द्वारा स्वच्छता अभियान के मिशन में सहयोग कर कर रहे विभिन्न वार्ड वासियों को सम्मानित किया जा रहा है।अभियान के तहत अपर गंगा नगर स्थित निरंकारी भवन में वार्ड संख्या 20 के जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिकों को सूखा एवं गीला कूड़ा पृथक कर अभियान में सहयोग करने के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

शुक्रवार की दोपहर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि स्वच्छता को लेकर निगम के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। अभियान में यू एन डी पी के सहयोग की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि तमाम वार्डो में स्वच्छता मुहिम में सहयोग कर रहे लोगों को सम्मानित करने से आम जनमानस अब स्वच्छता को लेकर जागरूक दिखाई देने लगा है। महापौर ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत सही मायनों में अपने घर से की जा सकती है। ऐसा होने पर शहर भी खूबसूरत बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, स्थानीय पार्षद उमा बृजपाल राणा, यू एन डी पी से अयान चतुर्वेदी, अजीत तिवारी, सपना, अनुराग सहित प्यारेलाल जुगलान, संदीप शास्त्री, कमलेश जैन, सुरेंद्र कैंतुरा, केसी जोशी, बृजपाल राणा, रेखा चौबे, दीपक भारद्वाज, शीला रतूड़ी ,जोत सिंह, उत्तम राणा आदि मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव
83 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top