उत्तराखंड

ऋषिकेश में चल रहा स्वच्छता अभियान, मेयर अनिता ममगाई ने की जनता से ये अपील

ऋषिकेश- नगर निगम की टीम ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया।
वृहस्पतिवार को पुष्कर मंदिर से स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतगर्त शुरू हुआ अभियान नगर के तमाम प्रमुख बाजारों में चला इस दौरान जगह जगह कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। मौके पर मोजूद लोगों को महापौर ने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

निगम की स्वच्छता टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह फैली गंदगी को साफ किया। इस दौरान निगम के कर्मचारियों ने लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक भी किया । महापौर ने उन्होंने बताया विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरु होने को है।इसके लिए निगम का फोकस अब स्वच्छता पर है। निगम क्षेत्र के सभी 40 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सफाई के साथ डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। अभियान की सफलता के लिए नोडल अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

अभियान के बाद नोडल अधिकारी अभियान से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट नगर आयुक्त को देंगे। उन्होंने शहरवासियों से सफाई को दिनचर्या के साथ अपनी भावना से जोड़ने की अपील भी की। स्वच्छता अभियान में पार्षद चेतन चौहान, देवेंद्र प्रजापति, हीरालाल छाबड़ा, सरला अग्रवाल, सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल,अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित
80 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top