दिल्लीः कोरोना की चौथी लहर के खतरे के बीच कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक है। ऐसे में एक बार फिर स्कूल बंद हो सकते है। विभिन्न संगठन छोटे बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन करवाने और स्कूलों को फिर से बंद करने की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अहम बैठक बुलाई गई है। जिसमें कोरोना को लेकर नई गाइ़डलाइन जारी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रतिदिन कोरोना के 500 नए मामले मिल रहे हैं. शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में बच्चों के बीच संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हर मुमकिन कदम उठाने को कहा है DDMA की आज होने वाली बैठक में फेसमास्क फिर से लगाना जरूरी किया जा सकता है तो वहीं बच्चों में फैल रहे कोविड संक्रमण को देखते हुए स्कूलों में हाइब्रिड लर्निंग पर भी विचार किया जा सकता है। स्कूलों में ऑफलाइन के साथ दोबारा ऑनलाइन क्लास शुरू करने पर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 24 घंटों में एनसीआर में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 139 पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटों में 28 लोग करोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। मंगलवार को नोएडा में 107 कोरोना मरीज मिले थे, जिसमें 33 बच्चे और किशोर भी शामिल हैं।


