देश

हाईवोल्टेज ड्रामा: अखाड़े में तब्दील हुई विधानसभा, डिप्‍टी स्‍पीकर को PTI सदस्‍यों ने जड़ा थप्‍पड़

देशः पाकिस्तान में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पांकिस्‍तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ। आज पंजाब के मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले विधानसभा अखाड़े में तब्दील हो गया। सत्र के दौरान पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी पर चीजें फेंकी गयीं। पीटीआई सदस्यों ने उन्हें थप्पड़ भी मारा। किसी तरह से उन्हें सार्जेंट-एट-आर्म्स द्वारा प्रोटेक्शन में विधानसभा से बाहर लाया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया गया था। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन के सदस्‍यों के आने की वजह से पंजाब विधानसभा का सत्र जबरदस्‍त हंगामें में बदल गया। ये सत्र नए मुख्यमंत्री के चुनाव करने के लिए सुबह 11:30 बजे शुरू होने वाला था। लेकिन हंगामे की वजह से इसको निलंबित कर दिया गया। विधायिका के अंदर हंगामे के बाद विलंबित हो गया है। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इसके बाद पीटीआई सदस्यों ने विपक्षी बेंच पर लोटे फेंके गए।

बताया जा रहा है कि लाहौर उच्च न्यायालय ने पंजाब विधानसभा को निर्देश दिया था कि राज्य के दूसरे सबसे बड़े प्रांत के नये मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए 16 अप्रैल से पहले मतदान कराया जाए। यह पद उस्मान बजदार के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा है। पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए दो उम्मीदवारों के नाम चल रहे हैं। ये दोनों पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष और पीएमएल-क्यू के नेता परवेज इलाही तथा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे पीएमएल-एन नेता हमजा शहबाज हैं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top