उत्तर प्रदेश

Big Breaking: तबादलों का दौर शुरू, 6 जिलों में नए DM की तैनाती…बदले गए 12 IAS, देखें लिस्ट

लखनऊ:  उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ताबाडतोड़ ट्रांसफर कर रही है। योगी सरकार ने छह जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी है। साथ ही 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए है। इसमें से छह डीएम भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार की वापसी के बाद से ही तय माना जा रहा था कि कई अधिकारियों का फेरबदल होगा। देखें लिस्ट…

रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव हटाए गए

दीपक मीणा डीएम मेरठ बने

नेहा जैन डीएम कानपुर देहात बनीं

जीतेंद्र प्रताप सिंह डीएम देवरिया बने

समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बने

आलोक कुमार सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग

अनुराग यादव सचिव कृषि विभाग बने

माला श्रीवास्तव डीएम रायबरेली बनीं

बलकार सिंह एमडी यूपी जल निगम

संजीव रंजन डीएम सिद्धार्थनगर बने

के बालाजी और आशुतोष निरंजन वेटिंग में डाले गए

मनीष बंसल ज़िलाधिकारी संभल बने

यूपी सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले के तहत छह जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी है। मेरठ, संभल, सिद्धार्थनगर, रायबरेली, देवरिया और कानपुर देहात जिले में नए जिलाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से सिद्धार्थनगर के डीएम दीपक मीणा अब मेरठ के जिलाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे। रायबरेली में भी नए डीएम नियुक्त किए गए हैं। जिले में डीएम रहे 2009 बैच के आईएएस वैभव श्रीवास्तव को पदस्थापन की प्रतीक्षा में भेज दिया गया है। उनकी जगह माला श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है।

SGRRU Classified Ad
92 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top