उत्तर प्रदेश

राजनीति: यूपी विधान परिषद चुनाव में भाजपा ने लहराया परचम, सपा खाता भी नहीं खोल सकी…

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक महीने में दूसरी बार जश्न मनाने का मौका मिला है। पिछले महीने 10 मार्च को यूपी के विधानसभा चुनाव नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए प्रचंड जीत हासिल की थी। उसी दिन शाम को मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में होली खेल कर जीत का जश्न मनाया था। विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद भाजपा ने एक बार फिर से विधान परिषद के चुनाव में भी प्रचंड जीत हासिल की। इन नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर जश्न मना रहे हैं। यूपी में आज एमएलसी के परिणाम घोषित हो गए । भाजपा को विधान परिषद में स्पष्ट बहुमत मिला है।

बता दें कि 36 सीटों में से 9 पर भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली थी। 9 अप्रैल को 27 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद आए नतीजों में ‌ भारतीय जनता पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है, 2 सीटें निर्दलीय प्रत्याशियों के हिस्से गई हैं, वहीं एक सीट पर राजा भैया की जनसत्ता दल को जीत मिली है। इस चुनाव में मुख्य विपक्षी दल सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। वहीं, बसपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में प्रत्याशी ही नहीं उतारे थे। ‌वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह भारी मतों से चुनाव जीत गईं हैं। अन्नपूर्णा सिंह माफिया बृजेश सिंह की पत्नी हैं। आजमगढ़़-मऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराया है। प्रतापगढ़ से राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने जीत हासिल की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय यादव को 380 मत मिले। अक्षय प्रताप सिंह ने लगातार पांचवीं बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।

-यूपी विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के यह प्रत्याशी जीते–

यूपी की 33 सीटों पर बीजेपी के एमएलसी चुने गए हैं, जिनमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं तो 24 ने मंगलवार को जीत हासिल की है। बहराइच-श्रावस्ती सीट से प्रज्ञा त्रिपाठी, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशू, देवरिया-कुशीनगर सीट से रतनपाल सिंह, लखनऊ-उन्नाव सीट से रामचंद्र प्रधान, बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, प्रयागराज से डॉ केपी श्रीवास्तव, मेरठ से धर्मेंद्र भारद्वाज, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, गाजीपुर से विशाल सिंह चंचल , मुरादाबाद से सतपाल सैनी, गोरखपुर से सीपी चंद, सुल्तानपुर से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, बस्ती से सुभाष यदुवंश, फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त, झांसी से रमा निरंजन, गोंडा से अवधेश कुमार सिंह, अयोध्या से हरिओम पांडे, फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान और बरेली महाराज सिंह ने जीत हासिल की है। एमएलसी चुनाव में बड़ी जीत के बाद अब भाजपा का विधान परिषद सदन में भी दबदबा कायम हो गया है।

SGRRU Classified Ad
303 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top