उत्तर प्रदेश

12 से ज्यादा जिलों के नाम बदलेगी योगी सरकार, जानिए किन शहरों से होगी शुरुआत

यूपी की दोबारा सत्ता संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ के एक बार फिर से शहरों के नाम बदलने में जुट गए है। योगी सरकार ने मुस्लिम नाम वाले शहरों के नाम बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें लगभग 12 जिले शामिल हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत 6 जिलों से की जानी है। लिस्ट में पहला नाम- अलीगढ़ और उसके बाद फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार6 जिलों ने सरकार को नाम बदलने के प्रस्ताव भेजे है।जिसमें अलीगढ़ भी है। 6 अगस्त, 2021 को अलीगढ़ की नई नवेली पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुवाई में विकास भवन ऑडिटोरियम में न केवल नाम बदलने बल्कि नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया। इसका नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैयारी है। वहीं फर्रुखाबाद जिले से लगातार दूसरी बार मुकेश राजपूत सांसद हैं। हाल ही में उन्होंने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी था।

सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से बीजेपी के विधायक रहे देवमणि द्विवेदी भी जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने का प्रस्ताव सरकार को भेज चुके हैं। सुल्तानपुर को किसी मुगल शासन के सुल्तान ने नहीं बल्कि श्रीराम के बेटे कुश ने बसाया था।बदायूं का नाम बदलने की भी सिफारिश उठ चुकी है। इस जिले की तरफ से अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है। लेकिन, योगी की लिस्ट में इस जिले का नाम है।फिरोजाबाद जिले का नया नाम चंद्र नगर रखने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। तो वहीं शाहजहांपुर का नाम महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह और एक और नाम शाजी के नाम पर ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया गया है।

 

SGRRU Classified Ad
76 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top