उत्तराखंड

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, आज नामांकन भरेंगे विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी

देहरादूनः उत्तराखंड में नई सरकार का गठन हो गया है। मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद अब सरकार जल्द विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारियों में जुट गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है जिसके लिए शेड्यूल तैयार हो रहा है। हालांकि बीजेपी ऋतु खंडुडी को विधानसभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में तय कर चुकी है। 28 मार्च से विधानसभा सत्र शुरू होने की खबरे सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गंगा गरजी, चंद्रभागा उफनी – ऋषिकेश में बारिश ने मचाया हाहाकार!

मीडिया रिपोर्टस की माने तो गुरुवार यानि आज से नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। आज और कल नामांकन की प्रक्रिया होगी और शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करा दिया जाएगा। शासन की ओर से विधानसभा सचिवालय को विधानसभा सत्र व अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में जानकारी दे दी गई है। इसके बाद पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 28 मार्च से शुरू हो सकता है। यह वर्ष का पहला सत्र होगा, इसलिए इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से की जाएगी। सत्र के संक्षिप्त रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

गौरतलब है कि इस वित्तीय वर्ष के लिए अब बस एक सप्ताह का समय शेष है। ऐसे में अगले वित्तीय वर्ष के लिए बजट या लेखानुदान पारित कराने के लिए विधानसभा सत्र बुलाया जाना आवश्यक है।  नई सरकार का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो सकता है। माना जा रहा है कि यह सत्र तीन या चार दिन की अवधि का ही होगा।नव निर्वाचित विधायकों की शपथ के साथ विधानसभा का विधिवत गठन हो चुका है और बुधवार को मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के साथ ही नई सरकार भी अस्तित्व में आ गई है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top