ऋषिकेश। आज SDRF ढालवाला टीम ने इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में बड़ी मशक्कत के बाद बैराज से दो शवों को गंगा की ख़ाक छानकर निकाल ही डाला। जिसमे एक कि शिनाख्त अंकित मुखर्जी निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
आपको बता दें बीते दस दिन पहले दिल्ली से कुछ पर्यटक गंगा में रिवर राफ्टिंग करने आये थे। जिसमे राफ्ट बीच रैपिड में आकर उछल गई थी। राफ्ट से छिटकर अंकित गंगा में ओझल हो गया था।जिसकी तलाश में SDRF ढालवाला लगातार रेस्क्यू चला रही थी।
इस दौरान कुछ पर्यटकों के डूबे होने के चलते sdrf लगातार गंगा में रेस्क्यू कर रही है। जिसमे आज टीम को दो शव मिले। sdrf इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि एक शव की शिनाख्त हो चुकी है जबकि दूसरे शव के प्रयास किए जा रहे हैं।


