उत्तराखंड

अपील : मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए, मेयर की क्षेत्रवासियों से अपील,,

ऋषिकेश। दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी का शपथग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम , भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड के सह प्रभारी रेखा वर्मा , भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन अजय द्वारा देहरादून जिले की बैठक लेकर शपथग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: टिहरी में निर्दलीय हुए किंग मेकर,भाजपा-कांग्रेस में जोड़तोड़ की होड़

बैठक में मोजूद रही ऋषिकेश नगर निगम महापौर श्रीमती अनिता ममगाईं ने जानकारी देते हुए बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 8 मुख्यमंत्री एवं अनेकों केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लाभ:श्री महंत इंदिरेश अस्पताल की पहल: 205 मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ

महापौर के अनुसार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर संगठन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया की इस अवसर पर देवभूमि ऋषिकेश से अनेकों महामण्डलेश्वर संत समाज के साथ मुख्यमंत्री को अपना आर्शीवाद देने पहुचेंगे।महापौर ने तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ ऋषिकेश की जनता से भी उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण समारोह में शिरकत करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार के हमले से बचने के ठोस उपाय...मानव की सुरक्षा के लिए उपाय:
141 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top