उत्तराखंड

सराहनीय:’हम बदलेंगे,युग बदलेगा,की पंक्तियां इन दिनों ऋषिकेश नगर निगम में हो रही चरितार्थ,मेयर की अगुवाई में चला अभियान,,,

ऋषिकेश। “हम बदलेंगे युग बदलेगा” की पंक्तियां इन दिनों ऋषिकेश नगर निगम में चरितार्थ हो रही हैं।

दरअसल, होली के बाद शनिवार को नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में महा स्वच्छता अभियान चलाया गया। सड़कों पर उतरे निगम के तमाम सफाईकमियों ने सफाई के साथ ही कूडे का भी निस्तारण किया गया।

शहर में जगह-जगह होलिका दहन किया गया था। इसके बाद शुक्रवार को लोगों ने जमकर होली खेली। जिससे सड़कों पर कूड़े के ढेर लग गए थे। शनिवार को मेयर के दिशा नेतृत्व में शहर की स्वच्छता के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सफाईकर्मियों ने शहरभर की सड़कों की सफाई की। इसके साथ ही चूना और एंटीलार्वा का छिड़काव भी किया गया।त्रिवेणी घाट बाजार में अभियान का शुभारंभ करते हुए महापौर ने कहा कि शहर में स्वच्छता हर शहरवासी की भागीदारी से आएगी।

जब तक लोग स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं होगें, तब तक प्रशासन शहर को स्वच्छ नहीं बना सकेगा। इसलिए शहर को स्वच्छ बनाने में शहरवासी, धार्मिक, सामाजिक व अन्य संस्थाएं आगे आए। जो संस्थाएं शहर को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान देगी, उन्हें नगर निगम द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।

गली-मोहल्ले व शहर साफ-सुथरा रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। कुछ समय शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निकालना होगा। स्वच्छता के लिए संकल्पित भाव से कार्य करने से ही शहर स्वच्छ होगा।महापौर ने कहा कि पर्वों के बाद अक्सर सफाई व्यवस्था पटरी से उतर जाती है लेकिन निगम इस और सचेत है। उन्होंने मौके पर मोजूद लोगों से कहा की हर जगह कचरा डालने और फैलाने से बचना होगा, प्लास्टिक, पॉलीथिन, घरों के कचरे को सड़कों पर फेंकने की आदत छोडनी होगी। कचरा, कचरा पात्र में ही डालने की आदत डालनी होगी, साथ ही सड़कों पर कचरा फेंकने वालों को समझाकर ऐसा करने से रोकना होगा, ताकि शहर स्वच्छ और लोग बीमारी से दूर रह सकें। इस दौरान पवन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, पंकज चावला, ज्योति सहगल, हर्षित गुप्ता, मोतीराम टुटेजा आदि उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
89 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top