उत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: हरीश रावत बोले- मैं सीएम ही बनूंगा या फिर घर पर बैठूंगा

अभी मतदान के नतीजे आने में 22 दिन का वक्त बचा है, लेकिन कांग्रेस में सीएम का मुद्दा एक बार फिर से बाहर निकल आया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को साफ कहा कि हरीश रावत या तो सीएम ही हो सकता है अन्यथा घर ही बैठ सकता है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। मालूम हो कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। हालांकि रावत कैंप शुरू से रावत को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करता आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"

रावत की मीडिया से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। रावत के अनुसार,  मैं यदि हूं तो अपनी सोच के उत्तराखंड का विकास करूंगा। यह जरूर है कि सभी की सोच को समावेशित करूंगा। अब वक्त नहीं है कि केवल पद के लिए मैं अपनी सोच के साथ समझौता कर लूं। रावत ने कहा कि अब मेरी उम्र यह नहीं रही है कि मैं मैं मैं कह कर कुछ करूं। यह साफ सी बात है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बने या फिर घर बैठूं। मैं पद के लिए सोच के साथ समझौता नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: त्रिस्तरीय पंचायत...इस बार उत्तरकाशी और ऊधमसिंह नगर जिले में बनेंगे ओबीसी के सबसे ज्यादा प्रधान

मालूम हो कि मतदान के दिन भी रावत ने अपने आफिशियल सोशल मीडिया पेज पर वीडियो जारी करते हुए जनता से मतदान की अपील की थी। इसमें उन्होंने कहा कि आप मुझे सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। फिर घर से निकलिए और वोट डालिए और कांग्रेस को बहुमत से विजयी बनाइये।

यह भी पढ़ें 👉  "श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने बच्चों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर"
115 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top