उत्तराखंड

Big Breaking : साप्ताहिक अवकाश न दिए जाने पर डीजीपी अशोक कुमार हुए नाराज! कही ये बड़ी बात, पढ़े,,,

देहरादून। आदेश के बाद भी हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश न दिए जाने पर डीजीपी अशोक कुमार ने नाराजगी जताई है।

डीजीपी ने सभी जनपद प्रभारियों और एसपी जीआरपी को पत्र भेजकर इस आदेश का शत-प्रतिशत पालन कराने और हर 15 दिन में रेंज स्तर से इसकी आख्या भिजवाने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  वचन:टूटी साड़ी का टुकड़ा, टूटा नहीं भरोसा—धराली की राखी पर मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का वचन

सभी जनपद प्रभारियों को भेजे गए लिखित आदेश में डीजीपी की ओर से कहा गया है कि राज्य भर में 11412 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए था। लेकिन मात्र 477 को इसका लाभ मिल पाया है। रेंज स्तर से मिले आंकड़ों में कोविड-19 व चुनाव ड्यूटी को इसकी वजह बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अमृत वाटिका में वैदिक परंपरा के संग उपनयन संस्कार सम्पन्न

सभी जनपद प्रभारियों को भेजे गए लिखित आदेश में डीजीपी की ओर से कहा गया है कि राज्य भर में 11412 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल को साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए था। लेकिन मात्र 477 को इसका लाभ मिल पाया है। रेंज स्तर से मिले आंकड़ों में कोविड-19 व चुनाव ड्यूटी को इसकी वजह बताया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती नगर पालिका ने रचा इतिहास, नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में बना 1350 स्कवायर फीट का एरियल तिरंगा

अब काम का दबाव कम करने के लिए सभी कर्मियों को यह राहत दी जा रही है। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जनपदों के प्रत्येक थाना, चौकी और पुलिस लाइन को 15 दिन के भीतर इस व्यवस्था को लागू करने की आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

314 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top