उत्तराखंड

बड़ी खबर : पेयजल योजनाओं के नाम पर मनमाने ढंग से गलियों की खुदाई पर गुस्साई : महापौर

  • निगम के अनुबंध के खिलाफ कारवाई बर्दाश्त नही-मेयर
  • अनुबंध का हुआ उल्लंघन तो करेगें कानूनी कारवाई-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पेयजल योजनाओं के नाम पर गलियों की जगह जगह की जा रही खुदाई पर महापौर अनिता ममगाई ने गहरा आक्रोश जताते हुए निगम के साथ पूर्व में हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया है।

निगम में पार्षदों एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक में महापौर ने जल संस्थान के अधिकारियों को अनुबंध के खिलाफ जाकर शहर को बदसूरत बनाने पर जमकर लताड़ लगाई। मेयर ने सख्त कदम उठाते हुए निगम के साथ जल संस्थान के हुए अनुबंध को भी निरस्त कर दिया।महापौर ने पाईप लाईन बिछाने के लिए लोगों के घरों के गेट पर की गई तोड़फोड़ पर नाराजगी जताते हुए इसकी छति पूर्ति की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  भव्यता:स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया 30वां महासमाधि दिवस

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब आगे जो भी कारवाई होगी वो निगम के नवीन अनुबंध के हिसाब से होगी।जिसमें कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निगम पार्षदों को साथ लेकर ही योजना को अंजाम देना होगा। यदि जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा अनुबंध के खिलाफ जाकर गलियों की खुदाई कराई गई तो वह उनके खिलाफ एफ आर आई दर्ज कराने में भी गुरेज़ नही करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी की मिसाल — मरीज का पैर बचा, मिली नई ज़िंदगी

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संस्थान के ठेकदार द्वारा चेतावनी के बावजूद निगम से हुए अनुबंधों के खिलाफ जाकर गलियों की खुदाई की जा रही थी जिससे को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अनेकों मर्तबा चेतावनी देने के बाद निगम को इस कारवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — तीन संपत्तियां कुर्क, बड़े बकायदारों पर प्रशासन का शिकंजा

बैठक मे मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंंता विनोद जोशी, जल संस्थान से अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता ए वी एस रावत, अवर सहायक अभियंता मनोज डबराल, पार्षद विपिन पंथ, विजय बडोनी, लक्ष्मी रावत, जयेश राणा, मनीष बनवाल, गुरविंदर सिंह, विजेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला आदि मोजूद रहे।

SGRRU Classified Ad
438 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top