उत्तराखंड

बड़ी खबर : पेयजल योजनाओं के नाम पर मनमाने ढंग से गलियों की खुदाई पर गुस्साई : महापौर

  • निगम के अनुबंध के खिलाफ कारवाई बर्दाश्त नही-मेयर
  • अनुबंध का हुआ उल्लंघन तो करेगें कानूनी कारवाई-अनिता ममगाई

ऋषिकेश- उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में पेयजल योजनाओं के नाम पर गलियों की जगह जगह की जा रही खुदाई पर महापौर अनिता ममगाई ने गहरा आक्रोश जताते हुए निगम के साथ पूर्व में हुए अनुबंध को निरस्त कर दिया है।

निगम में पार्षदों एवं जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक में महापौर ने जल संस्थान के अधिकारियों को अनुबंध के खिलाफ जाकर शहर को बदसूरत बनाने पर जमकर लताड़ लगाई। मेयर ने सख्त कदम उठाते हुए निगम के साथ जल संस्थान के हुए अनुबंध को भी निरस्त कर दिया।महापौर ने पाईप लाईन बिछाने के लिए लोगों के घरों के गेट पर की गई तोड़फोड़ पर नाराजगी जताते हुए इसकी छति पूर्ति की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब आगे जो भी कारवाई होगी वो निगम के नवीन अनुबंध के हिसाब से होगी।जिसमें कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को निगम पार्षदों को साथ लेकर ही योजना को अंजाम देना होगा। यदि जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा अनुबंध के खिलाफ जाकर गलियों की खुदाई कराई गई तो वह उनके खिलाफ एफ आर आई दर्ज कराने में भी गुरेज़ नही करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संस्थान के ठेकदार द्वारा चेतावनी के बावजूद निगम से हुए अनुबंधों के खिलाफ जाकर गलियों की खुदाई की जा रही थी जिससे को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अनेकों मर्तबा चेतावनी देने के बाद निगम को इस कारवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला: सिंबल आवंटन प्रक्रिया सोमवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित

बैठक मे मुख्य नगर आयुक्त गिरीश गुणवंत, अधिशासी अभियंंता विनोद जोशी, जल संस्थान से अधिशासी अभियंता राजेंद्र पाल, सहायक अभियंता ए वी एस रावत, अवर सहायक अभियंता मनोज डबराल, पार्षद विपिन पंथ, विजय बडोनी, लक्ष्मी रावत, जयेश राणा, मनीष बनवाल, गुरविंदर सिंह, विजेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला आदि मोजूद रहे।

[banner id="12204"]
438 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

[banner id="12204"]
To Top