नरेंद्रनगर। आशीष ranana कोटि जो कि bhutli ग्रामसभा के प्रधान भी, और कई पद धारक हैं,, उन्हें आज कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए प्रदेश सचिव के पद पर नवाजा है, इस मौके पर आशीष ने कहा कि वह जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करेंगे।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ हरीश रावत,और पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने उन्हें अपना स्नेह दिया है। हरीश रावत ने कहा कि आशीष गढ़वाल क्षेत्र में जनप्रतिनिधि बनकर अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473