उत्तराखंड

Big Breaking : दून अस्पताल में नई MRI मशीन हुई शुरू! प्राइवेट लैब की लूट से बचेंगे मरीज

देहरादूनः आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच शुरू हो गई है। दून अस्पताल में बीते 2 साल से एमआरआई जांच ठप पड़ी हुई थी। नई एमआरआई मशीन शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिली है। इससे पहले दून अस्पताल आने वाले मरीजों को प्राइवेट लैब में महंगी फीस देकर जांच करानी पड़ती थी।

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Govt Doon Medical College Hospital Dehradun) के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक, सोमवार को जांच कराने के लिए काफी मरीज पहुंचे थे। ऐसे में पहले दिन 20 मरीजों ने जांच एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि काफी लंबे समय से जो एमआरआई जांच के लिए परेशान थे, उनको यह सुविधा मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुनिकीरेती नगर पालिका ने रचा इतिहास, नीलम बिजल्वाण के नेतृत्व में बना 1350 स्कवायर फीट का एरियल तिरंगा

डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट एनएस खत्री ने कहा कि खासकर आयुष्मान कार्ड होल्डर्स में काफी खुशी है। क्योंकि, मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग स्कैन (एमआरआई) की महंगी जांच कराने में लोगों को काफी दिक्कतें होती थी, लेकिन अब वो दिक्कत भी दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी इमरजेंसी एमआरआई जांच करवाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  वचन:टूटी साड़ी का टुकड़ा, टूटा नहीं भरोसा—धराली की राखी पर मुख्यमंत्री ने दिया सुरक्षा का वचन

गौर हो कि कि दून अस्पताल में एमआरआई जांच करीब 2 साल से बंद थी। इस सुविधा के न होने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। दुर्घटना, हड्डी और न्यूरो संबंधी मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और उन्हें प्राइवेट केंद्रों में एमआरआई जांच कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था। जहां 8 से 10 हजार रुपए में यह जांच होती है। वहीं, दून अस्पताल में यह जांच साढ़े 3 हजार रुपए में होती है।

यह भी पढ़ें 👉  अग्रवाल का बड़ा कदम: आपदा पीड़ितों के लिए एक माह का वेतन दान
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top