उत्तराखंड

बड़ी खबर : गणेश जोशी के समर्थन में कांग्रेसियों ने थामा भाजपा का दामन

आज मसूरी के विधायक और विधानसभा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थन में धोरण वार्ड के चन्दन विहार में आयोजित मोहल्ला सभा में कई युवाओं तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का दामन थामा।

इस दौरान शालीनी कार्की, मंजू कैड़ा, माधुरी चौहान, रेखा थापा, शालू भण्डारी, चित्रा मिश्रा, बिन्नू थापा, सरिता मंमगाई, पूनम कार्की, रूची कार्की, आशा कार्की, कमलेश थापा, नीलम शैलाकोटी, गोपाल थापा, विशाल चौहान, राजू गुसांई, धीरज भण्डारी, अनिल थापा, नितिन नेगी, विवेक क्षेत्री, प्रमोद बिष्ट, संदीप मंमगाई, उपेन्द्र राणा, ओम भण्डारी, निहाल रावत, अरविंद पंवार, रोहित चौहान, प्रियंका चौहान द्वारा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून DM सविन बंसल की जनसुनवाई में 144 शिकायतें दर्ज, मौके पर ही कई मामलों का समाधान

इस अवसर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, सुरेन्द्र राणा, अजय कार्की, महेश कार्की, महेन्द्र कार्की, पूनम थापा, मनीष कार्की, भगवान सिंह कैड़ा, संजीव डोभाल, शकुन्तला जोशी, चन्द्रकला नौटियाल, रजनी बिन्जौला, भूपेन्द्र सौलंकी, निरंजन डोभाल, पार्षद चुन्नी लाल, अरविन्द डोभाल, राजमति, अशोक, बृजेश, विजय कैड़ा, माया पयाल, नरेश पुंज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले—हर वर्ग के उत्थान को समर्पित है हमारी सरकार
SGRRU Classified Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top