गणतंत्र दिवस पर रुड़की में संकल्पों की गूंज, मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने दिलाई स्वच्छता और एकता की शपथ
रुड़की। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम रुड़की द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः नगर निगम कार्यालय से विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों और निगम कर्मियों ने सहभागिता की। इसके पश्चात नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर अनीता ललित अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर देश के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मेयर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। मेयर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया जाए कि रुड़की नगर निगम स्वच्छता और व्यवस्थाओं के क्षेत्र में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश का नंबर एक नगर निगम बने।
नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें शहीदों की कुर्बानियों को स्मरण करने और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। वहीं मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि जनता ने जो सेवा का अवसर दिया है, उस पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता है और कर्मचारियों व नागरिकों के सहयोग से रुड़की को शीर्ष स्थान दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
इसके उपरांत वीटीगंज (सुभाषगंज) में भी सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मेयर ने झंडा फहराकर नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक ने किया। नगर निगम कार्यालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में सहायक नगर आयुक्त शिवानी सालार, निगम वाणिज्य अधिकारी एस.पी. गुप्ता सहित पार्षद डॉ. नवनीत शर्मा, संजीव राय, शिवम अग्रवाल, शैलेंद्र रावत, डॉ. विक्रांत सिरोही, अब्दुल कय्यूम, गिरधर गोपाल, गुरु दयाल, मोहन सिंह, राजीव भटनागर, शिवकुमार कश्यप, मनसा नेगी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



