कार्रवाई:बंशीधर तिवारी की सख़्ती से कांपा अवैध माफिया, 10 हजार बीघा जमीन पर चला एमडीडीए का बुलडोजर
देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अब तक का सबसे सख़्त अभियान चलाते हुए लगभग 10 हजार बीघा भूमि पर बुलडोजर कार्रवाई की है, जबकि 1000 से अधिक अवैध निर्माणों को सील किया जा चुका है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान किसी एक क्षेत्र या प्रतीकात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्राधिकरण क्षेत्र में रोज़ाना कार्रवाई की जा रही है। बिना नक्शा पास कराए और नियमों को ताक पर रखकर की गई प्लॉटिंग व निर्माण पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत सीधी कार्रवाई की जा रही है।
एमडीडीए का मानना है कि अवैध कॉलोनियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि भविष्य में जलभराव, ट्रैफिक जाम, पेयजल संकट और आपदा जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म देती हैं। इसी कारण अवैध निर्माण करने वालों के प्रति कोई नरमी नहीं बरती जा रही है।
प्राधिकरण ने अवैध प्लॉट बेचकर लोगों को गुमराह करने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है। ऐसे मामलों में सीलिंग, ध्वस्तीकरण, कानूनी कार्रवाई और भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
अब तक विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई, प्रेमनगर, सहस्रधारा रोड, रायपुर, धर्मपुर, डोईवाला सहित दर्जनों क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा चुकी है।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि “अवैध निर्माण का अंजाम तय है। बिना अनुमति निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज़ की जाएगी।”
वहीं एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि “चिन्हित होते ही अवैध निर्माणों को तुरंत सील और ध्वस्त किया जा रहा है।”
एमडीडीए ने आम जनता से अपील की है कि भूमि खरीदने या निर्माण से पहले प्राधिकरण से विधिवत अनुमति अवश्य लें।



