उत्तराखंड

धामी की जीरो टॉलरेंस नीति: होमगार्ड्स वर्दी घोटाले में निदेशक निलंबित, जांच समिति गठित

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री की खरीद से जुड़े कथित घोटाले में संलिप्त पाए जाने पर कड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने निदेशक होमगार्ड्स (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पूरे प्रकरण की जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

यह मामला वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए की गई वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है। टेंडर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन के आरोप सामने आने के बाद महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई थी। रिपोर्ट में टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव और निर्धारित नियमों की अनदेखी किए जाने की बात उजागर हुई।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

महानिदेशक की संस्तुति पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमांडेंट को निलंबित किया और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त जांच समिति के गठन के निर्देश दिए। जांच समिति को प्रकरण के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर समयबद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से काम कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की

The Latest

To Top