उत्तराखंड

क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRRU) के दूरदर्शी नेतृत्व और रिलायंस जियो के संयुक्त तत्वावधान में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल ने शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। स्कूल ने उत्तराखंड का पहला ‘रिलायंस जियो एआई रेडी सर्टिफाइड स्कूल’ बनने का गौरव हासिल किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के तहत एक साथ 100 से अधिक विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

यह प्रमाणन रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड द्वारा जारी किया गया है। आधुनिक तकनीक से लैस इस प्रशिक्षण कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया है कि एसजीआरआरयू शिक्षा को भविष्य से जोड़ने की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठा रहा है।

SGRRU द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य केवल उच्च शिक्षा तक सीमित न रहकर स्कूली स्तर से ही विद्यार्थियों को एआई इनेबल्ड बनाना है। विश्वविद्यालय चाहता है कि एसजीआरआर ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राएं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीक को समझें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए स्वयं को तैयार कर सकें।
इस अवसर पर SGRRU के माननीय प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस उपलब्धि को शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताते हुए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्कूल प्रशासन को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में वसंत पंचमी पर ज्ञान और संस्कृति का विराट उत्सव

–500 से अधिक छात्र एआई ट्रेनिंग में पंजीकृत, 15 हजार का कोर्स पूरी तरह निःशुल्क

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल में अब तक 500 से अधिक छात्र-छात्राएं एआई प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंजीकृत हो चुके हैं। यह चार सप्ताह का प्रशिक्षण जियो यूनिवर्सिटी के अनुभवी एआई विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। खुले बाजार में लगभग 15 हजार रुपये कीमत वाला यह कोर्स रिलायंस जियो द्वारा विद्यार्थियों को पूरी तरह निःशुल्क कराया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर स्कूल को ‘एआई रेडी स्कूल’ का आधिकारिक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरेश अस्पताल में रचा गया चिकित्सा इतिहास, स्तन कैंसर पीड़िता का नया स्तन बनाकर सफल सर्जरी

—गूगल जेमिनाई एआई का सहयोग, 35 हजार रुपये मूल्य का टूल मुफ्त
इस कार्यक्रम के अंतर्गत गूगल जेमिनाई एआई द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही रिलायंस जियो इंफोकॉम की ओर से प्रत्येक जियो ग्राहक को 18 माह के लिए गूगल जेमिनाई एआई टूल मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 35,100 रुपये आंकी गई है।

—प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा की निर्णायक भूमिका
इस ऐतिहासिक उपलब्धि को धरातल पर उतारने में एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल की प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा शर्मा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने पहले ही दिन 40 से अधिक शिक्षकों को एआई ट्रेनिंग से जोड़कर यह सुनिश्चित किया कि शिक्षक भी तकनीकी रूप से सशक्त हों और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को मिली नई सड़क, विकास को मिला पंख

–देश के हर स्कूल को एआई इनेबल्ड बनाने का संकल्प
रिलायंस जियो इंफोकॉम उत्तराखंड के जनरल मैनेजर श्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत दिसंबर माह में की गई थी और अब तक 10 हजार से अधिक स्कूलों को इससे जोड़ा जा चुका है। लक्ष्य है कि आने वाले समय में देश का हर स्कूल एआई इनेबल्ड बने।

कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए तैयार किया गया यह कार्यक्रम एसजीआरआरयू की दूरदृष्टि और नवाचार आधारित शिक्षा नीति का जीवंत उदाहरण है। एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, बिंदाल की यह उपलब्धि उत्तराखंड में भविष्य की शिक्षा की नई दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।

The Latest

To Top