मोबाइल से मैदान तक: रेनबुकई कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने जीती बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा
गीता नगर।
रेनबुकई कराटे एकेडमी, गीता नगर में आयोजित बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा ने यह साबित कर दिया कि आज भी अनुशासन, मेहनत और खेल भावना बच्चों के सर्वांगीण विकास की सबसे मजबूत नींव हैं। 21 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा में सफल रहे कराटे के छात्र–छात्राओं को एक गरिमामय समारोह में बैल्ट एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी, विशिष्ट अतिथि योगाचार्य अनूप पुरोहित एवं समाजसेवी संजीव चौधरी ने खिलाड़ियों को बैल्ट पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेनबुकई कराटे एकेडमी के संस्थापक, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी एवं कोच कमल सिंह बिष्ट ने कहा कि कराटे केवल आत्मरक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और एकाग्रता विकसित करने का सशक्त माध्यम है।
डॉ. राजे नेगी ने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चे तेजी से मोबाइल और स्क्रीन के आदी होते जा रहे हैं। ऐसे में कराटे जैसे खेल बच्चों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनका मानसिक संतुलन और चरित्र निर्माण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों को मोबाइल नहीं, मैदान दें, ताकि उनका भविष्य स्वस्थ और उज्ज्वल बन सके।
एकेडमी के संस्थापक कमल सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि रेनबुकई कराटे एकेडमी के सभी खिलाड़ी आगामी 1 फरवरी को रायवाला में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने जा रहे हैं, जिसके लिए खिलाड़ी पूरे उत्साह और मेहनत के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
