श्रीराम के आदर्शों से ही बनेगा रामराज्य, राम जन्मभूमि महोत्सव का भव्य शुभारंभ” – निलंबिजलवाण
ऋषिकेश। पुष्कर मंदिर रोड स्थित समस्त व्यापारीगण एवं पल्लेदार संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री राम जन्मभूमि महोत्सव का रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया।
महोत्सव की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष श्रीमती निलम बिजलवाण ने कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि हमारे आराध्य और जीवन के आदर्श हैं। उनके चरित्र में नीति, धर्म, मर्यादा और रामराज्य की स्थापना का संदेश निहित है, जिसे समाज को अपनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन के लिए व्यापारी संगठन एवं पल्लेदार संघ की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संस्कार, एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।
आयोजन समिति के मधुसूदन अग्रवाल, प्रवीण कुमार एवं यश कालरा ने बताया कि यह महोत्सव चार दिनों तक चलेगा, जिसमें सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या तथा 22 जनवरी को समस्त नगरवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
यश कालरा ने बताया कि 22 जनवरी को सायं 6 बजे आरती, रंगोत्सव, फूलों की होली तथा अयोध्या में आयोजित भव्य समारोह की तर्ज पर आतिशबाजी का कार्यक्रम भी रखा गया है।
महोत्सव में पूजन एवं संचालन आचार्य श्री रामकृष्ण
पोखरियाल एवं पं. शुभम बहुगुणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विपिन शेट्टी, सामाजिक कार्यकर्ता मदन शर्मा (मद्दी भाई), अनिल कोहली, राजीव मोहन, राधे साहनी, मधुसूदन अग्रवाल, राजेश मौर्य, रतन गोयल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
