उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का दबदबा, पटियाला को 3–0 से हराया
हरिद्वार | गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता के पाँचवें दिन लीग मुकाबलों की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहला मुकाबला प्रातः 11 बजे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के मध्य खेला गया, जिसमें फगवाड़ा की टीम ने कुरुक्षेत्र को 2–1 से पराजित किया।
दूसरा मुकाबला अपराह्न 2 बजे मेजबान गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार एवं पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के मध्य हुआ। इस मुकाबले में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटियाला को 3–0 से मात दी।
समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा मुहता लूथरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें पूरे परिश्रम, प्रतिबद्धता एवं खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल एवं हरिद्वार ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हॉकी खेल में गुरुकुल कांगड़ी के योगदान को मील का पत्थर बताते हुए आयोजन से जुड़े पुराने संस्मरण साझा किए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने खिलाड़ियों की सहभागिता एवं आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। आयोजन अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार चौहान ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही टीमों की जानकारी दी।
सचिव, क्रीड़ा परिषद द्वारा अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया।
इस अवसर पर ए.आई.यू. ऑब्जर्वर डॉ. सुरजीत सिंह, आयोजन सचिव डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरवदीप सिंह भिंडर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
मैचों का संचालन विपुल कुमार सिंह, मलकियत सिंह, जावेद अख्तर एवं रजत कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कपिल मिश्रा द्वारा किया गया।
गुरुकुल टीम के कोच दुष्यंत राणा एवं मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया चैंपियन बनने के बाद से गुरुकुल की टीम बेहतर फॉर्म में है और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।
