उत्तराखंड

गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में रोजगार मेला 2025: 1200 से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेला 2025 में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें धैर्य और संयम के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए, जिससे औद्योगिक कंपनियों और छात्रों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय, एन.आई.ई.एल.आई.टी. और क्यू.सी.एफ.आई. का आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
डा. अनुराग, निदेशक एन.आई.ई.एल.आई.टी., ने कहा कि उनका संस्थान शिक्षण और औद्योगिक संस्थानों के बीच युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है। वहीं, क्यू.सी.एफ.आई. हरिद्वार चैप्टर के बी. कुमार ने बताया कि मेले में छात्रों को कंपनियों के उत्पाद और प्रोडक्शन समझने का वास्तविक अनुभव मिलेगा।
प्रौद्योगिकी संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि मेले में देश की विभिन्न जानी-मानी कंपनियों ने हिस्सा लिया और 1200 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी डा. सुयश भारद्वाज ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रो. विपुल शर्मा, धर्मेन्द्र बालियान सहित कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश में वन विभाग के सर्वे पर बवाल, मुख्यमंत्री से तत्काल रोक की मांग
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top