उत्तराखंड

संगम:ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में ‘आरोहण–2025’: संस्कृति, भक्ति और राष्ट्रप्रेम का भव्य संगम

ऋषिकेश। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह ‘आरोहण–2025’ अत्यंत हर्षोल्लास, उत्साह और सांस्कृतिक गरिमा के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एल.के.जी. से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाट्य और संगीत की विविध प्रस्तुतियों से उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोह में भाव, भक्ति, अध्यात्म और राष्ट्रप्रेम का सुंदर संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक वी.एन. खन्ना एवं प्रधानाचार्य एस.एस. भण्डारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद एल.के.जी. व यू.के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राजस्थानी ‘घूमर’ नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी में प्रशासन का बड़ा फैसला: डेकेन वैली तपोवन में अनधिकृत निर्माण सील

कक्षा 1, 2 और 3 के विद्यार्थियों ने क्रमशः प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन पर आधारित भक्तिमय गीत ‘राम आएंगे’, पंचभौतिक तत्वों पर आधारित नृत्य तथा भगवान श्रीकृष्ण की जीवन लीलाओं को मंच पर जीवंत किया। वहीं कक्षा 4 व 5 के छात्रों ने भगवान गौतम बुद्ध के जन्म से लेकर निर्वाण तक की जीवन यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतीकों और राष्ट्र गौरव पर आधारित प्रस्तुतियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी, गढ़वाली लोकनृत्य और गुजरात का डांडिया नृत्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रदर्शन बना।

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी श्रद्धानंद जी के 100वें बलिदान दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी में 51 कुंडलीय महायज्ञ

सीनियर वर्ग में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने सृष्टि के चार युग—सतयुग, त्रेता, द्वापर और कलयुग—की क्रमबद्ध यात्रा को नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही अंग्रेजी के प्रसिद्ध नाटककार शेक्सपीयर के नाटक ‘मैकबेथ’ का सफल मंचन कर विद्यार्थियों ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी।

मुख्य अतिथि वी.एन. खन्ना ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही समाज के मजबूत भविष्य की नींव रखता है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और मंचीय कौशल को विकसित करते हैं।
प्रधानाचार्य एस.एस. भण्डारी ने वार्षिकोत्सव को विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम बताया तथा विद्यालय के वर्षभर के शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी में अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद के 100वें बलिदान दिवस पर ऐतिहासिक श्रद्धांजलि समारोह

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ए.के. धीर, एस.एल. ढींगरा, सुधीर कुकरेती, उपप्रधानाचार्या ज्योत्सना शर्मा, हैड मिस्ट्रेस चंद्रिका पुंज, सीनियर कोऑर्डिनेटर अजय शर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top