उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल बने संकटमोचक, विधवा शांति राणा को दिलाई 4 लाख की राहत

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासनिक संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए कठिन परिस्थितियों से जूझ रही विधवा शांति राणा को बड़ी राहत दिलाई है। पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी और बैंक ऋण के बोझ तले दबे परिवार के लिए डीएम सविन बंसल संकटमोचक बनकर सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंड के युवा कलाकारों ने राष्ट्रीय मंच पर चमकाई ऊर्जा संरक्षण की मिसाल”

जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान शांति राणा द्वारा प्रस्तुत प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया और प्रकरण की सम्यक जांच कराकर सीएसआर फंड से ₹4 लाख की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित करवाई। इस सहायता से ई-रिक्शा के लिए लिया गया संपूर्ण बैंक ऋण निपट गया, जिससे परिवार को बड़ी आर्थिक राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी का सख्त संदेश: राजस्व वसूली में ढिलाई नहीं, लक्ष्य समय पर पूरे हों

जिलाधिकारी सविन बंसल ने केवल आर्थिक सहायता तक ही पहल सीमित नहीं रखी, बल्कि पीड़िता को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने तथा पुत्री अंशिका की शिक्षा का संपूर्ण भार वहन करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

डीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, शासकीय लाभों एवं अन्य आवश्यक सहायता से जोड़ा जाए, ताकि भविष्य में परिवार आत्मनिर्भर बन सके। प्रशासन की इस पहल से एक बार फिर यह संदेश गया है कि जिला प्रशासन पीड़ितों के साथ खड़ा है और जरूरतमंदों के दुःख-दर्द को समझते हुए त्वरित निर्णय लेने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें 👉  “उत्तराखंड के युवा कलाकारों ने राष्ट्रीय मंच पर चमकाई ऊर्जा संरक्षण की मिसाल”
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top