SGRRU एटलिटिका-2025 में एमबीबीएस 2021 बैच का दबदबा, ओवरऑल चैम्पियन बना कॉलेज
देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलिटिका-2025 का शनिवार को रंगारंग समापन हुआ। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमबीबीएस 2021 बैच ने ओवरऑल चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
अंतिम दिन बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में निवेदिता घुघतियाल (एमबीबीएस 2021) ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि 200 मीटर में प्राणवी शर्मा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। बालक वर्ग 400 मीटर रिले में एमबीबीएस 2022 बैच की टीम—लविश कटारिया, अभय सिंह रावत, सभ्य सांची और आदित्य पंत—ने खिताबी जीत दर्ज की। वहीं बालिका वर्ग 400 मीटर रिले में एमबीबीएस 2021 बैच की प्राणवी शर्मा, ईशा जोशी, निवेदिता घुघतियाल और अक्षिता चौहान की टीम विजेता रही। रस्साकशी के बालक व बालिका दोनों वर्गों में भी एमबीबीएस 2021 बैच अव्वल रहा।
समापन समारोह में संस्थान के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मलिक तथा खेल आयोजन समिति के चेयरपर्सन डॉ. संजय साधु ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। डॉ. नायक ने कहा कि खेलों में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना है, जो अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास विकसित करती है।
कार्यक्रम में एटलिटिका-2025 के को-चेयरपर्सन डॉ. तारिक मसूद, डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. हरमीत कौर, डॉ. शालू बाबा, डॉ. मनाली, डॉ. जसप्रीत सिंह, डॉ. वाणी शर्मा, डॉ. शाह आलम, डॉ. रणधीर सिंह, सत्य प्रकाश जोशी सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
