उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल संग ‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’ में चमकी दिव्यांगजनों की मुस्कान

देहरादून। विश्व दिव्यांग सप्ताह पर शुक्रवार सुबह जिले में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसने बौद्धिक दिव्यांगजनों का मनोबल और उत्साह दोनों बढ़ा दिए। रफेल होम संस्था की ओर से आयोजित “वॉक फॉर डिस्एबिलिटी” का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल और मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दून लाइब्रेरी चौक से गुब्बारे उड़ाकर किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन अस्पताल की डॉ. पारुल जिंदल ने रचा इतिहास, आईएसए की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल में चुनी गई पहली उत्तर भारतीय महिला

वॉक में करीब 300 बौद्धिक दिव्यांगजन और बच्चे शामिल हुए, जिनके साथ डीएम और सीडीओ ने पैदल चलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। रास्ते भर प्रतिभागियों ने समावेशी शिक्षा, अधिकार, सुलभता और सामाजिक जागरूकता से जुड़े संदेशों से लोगों को संवेदनशील बनाने का आह्वान किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि “बौद्धिक दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके अधिकारों की रक्षा और सुलभ वातावरण उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है कि दिव्यांगजन मुख्यधारा से जुड़ें और समान अवसर प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल ने किया EVM–VVPAT वेयरहाउस का सख्त सुरक्षा निरीक्षण

वॉक दून लाइब्रेरी चौक से शुरू होकर विकास भवन, एस्लेहॉल होते हुए वापस लाइब्रेरी चौक पहुँची, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। दिव्यांगजनों का उत्साह बढ़ाने के लिए ब्राइटलैंड स्कूल की 50 छात्राओं ने भी स्लोगन के साथ विशेष रूप से भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कल्याण कोष की बैठक में बंशीधर तिवारी का सख्त संदेश—‘पत्रकार हित सर्वोपरि’

कार्यक्रम में रफेल होम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियालाल, प्रधानाध्यापक सुरभि, मेघा सहित समाजसेवी संगठन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top