उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल के सख्त आदेश, HDFC आरगो को जमा करना पड़ा 8.92 लाख का चेक

देहरादून। जिला प्रशासन ने 09 वर्षीय मासूम की विधवा माँ सुप्रिया को प्रताड़ित करने वाली बीमा कंपनी HDFC आरगो जीआईसी लिमिटेड के खिलाफ कड़ा कदम उठाया। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर कंपनी ने जिला प्रशासन के नाम 8,92,000 रुपये का चेक जमा कराया।

यह कार्रवाई उस समय हुई जब सुप्रिया ने 15 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि उनके स्वर्गीय पति द्वारा लिया गया 8,11,709 रुपये का वाहन ऋण बीमा के अभाव में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बीमा कंपनी ने ऋण बीमा के बावजूद दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए और सुप्रिया पर वाहन जब्त करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी ने संविदा व दैनिक वेतन कर्मियों को दी बड़ी राहत, विनियमितीकरण नियमावली-2025 जारी

जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी कि यदि 05 दिन में ऋण माफी नहीं की गई तो कंपनी की सम्पत्ति कुर्क कर नीलाम कर दी जाएगी। परिणामस्वरूप, कंपनी ने जिला प्रशासन के नाम चेक जमा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

इस मामले से साफ हुआ कि डीएम के निडर और कड़े फैसलों से न केवल प्रताड़ित उपभोक्ताओं को न्याय मिल रहा है, बल्कि बीमा और बैंक कंपनियां भी बैकफुट पर हैं। जिला प्रशासन ऐसे अन्य धोखाधड़ी मामलों पर भी निगरानी बनाए हुए है, ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  कल्याण कोष की बैठक में बंशीधर तिवारी का सख्त संदेश—‘पत्रकार हित सर्वोपरि’
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top