उत्तराखंड

57 मरीजों की रोशनी बनी उम्मीद — नेत्र शिविर में मिलीं उन्नत जांच सेवाएँ

देहरादून/ ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून द्वारा देहरादून रोड स्थित नेगी आई केयर सेंटर में एक दिवसीय नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं रेटिना जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 57 मरीजों ने विभिन्न नेत्र परीक्षणों और उपचार सेवाओं का लाभ लिया।

शिविर का संचालन ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. आसिफ ने किया। उन्होंने मोतियाबिंद, काला मोतिया, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिना डिटैचमेंट, यूवाइटिस, नवजात शिशुओं की रेटिना जांच सहित दृष्टि धुंधलापन, काले धब्बे व फ्लोटर्स जैसी समस्याओं की विस्तृत जांच की।
मरीजों को मौके पर निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  बिजली 16.23% महंगी! उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ

नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ. राजे नेगी ने बताया कि स्थानीय जनता की सुविधा हेतु केंद्र में प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि रेटिना संबंधी जांच के लिए पहले मरीजों को देहरादून जाना पड़ता था, पर अब यह सुविधा यहीं उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का बड़ा कदम: गांव में ही रोजगार, पलायन पर लगेगी ब्रेक

शिविर के दौरान 12 से अधिक मरीजों को सफेद मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए तथा 7 मरीजों को रेटिना ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। अधिकांश मरीजों में मधुमेह के कारण डायबिटिक रेटिनोपैथी की शिकायत भी पाई गई, जिनका उपचार आयुष्मान/गोल्डन कार्ड के माध्यम से ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में निःशुल्क किया जाएगा।
अस्पताल की ओर से मरीजों को आने-जाने हेतु वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  "तिवारी बोले — अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति जारी"

शिविर को सफल बनाने में सुचिता लोहानी, गौरव उनियाल, मनोज नेगी और अलका बिष्ट का विशेष सहयोग रहा।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top