उत्तराखंड

ड्रग्स के खिलाफ देहरादून प्रशासन की बड़ी कार्रवाई—ग्राफिक एरा में सैकड़ों छात्रों का ड्रग टेस्ट

देहरादून | जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में नशे के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने सोमवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में वृहद स्तर पर अचानक ड्रग्स टेस्टिंग अभियान चलाया। एसडीएम हरिगिर के नेतृत्व में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं की सैंपलिंग की और उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  प्रतीक कालिया ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, श्यामपुर में नया थाना क्षेत्र की मांग प्रमुख

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी शिक्षण संस्थान में ड्रग टेस्टिंग के दौरान छात्र या बच्चे पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो संबंधित डीन और कॉलेज स्वामी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ड्राइव ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत चलाई जा रही है, ताकि उच्च शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित और नशा मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासन ने नशे से जूझ रहे युवाओं की मदद के लिए रायवाला स्थित ओल्ड एज होम में 30 बेड क्षमता वाला नशामुक्ति और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित किया है। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश में 10 बेड इंटेंसिव थेरेपी के लिए जिलाधिकारी के प्रयासों से आरक्षित किए गए हैं। नशे की समस्या पर त्वरित सहायता के लिए जिला प्रशासन ने अपनी एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन 9625777399 तथा मानस हेल्पलाइन 1933 जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में छात्र परिषद 2025-26 का भव्य शपथ ग्रहण, युवा नेतृत्व ने संभाली कमान

शहर के सभी सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है। स्कूलों और कॉलेजों के आसपास सीसीटीवी निगरानी बढ़ाई गई है। मेडिकल स्टोरों और दवा फैक्ट्रियों पर भी सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक जांच के दौरान रात्रि में अब ड्रग टेस्टिंग भी अनिवार्य रूप से कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में छात्र परिषद 2025-26 का भव्य शपथ ग्रहण, युवा नेतृत्व ने संभाली कमान

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नशा मुक्त राज्य के विजन को धरातल पर उतारने के लिए जिला प्रशासन पूरी मजबूती के साथ काम कर रहा है। नशीले पदार्थों की बिक्री की सूचना देने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं, ताकि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top