उत्तराखंड

प्रतीक कालिया ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन, श्यामपुर में नया थाना क्षेत्र की मांग प्रमुख

ऋषिकेश। भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के जिला महामंत्री प्रतीक कालिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने श्यामपुर क्षेत्र की आठ ग्रामसभाओं के लिए नया थाना क्षेत्र स्थापित करने तथा प्रतीतनगर रायवाला रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति:एसजीआरआर बिंदाल बना उत्तराखंड का पहला जियो एआई रेडी स्कूल

ज्ञापन में बताया गया कि श्यामपुर क्षेत्र की लगातार बढ़ती आबादी और ग्रामसभाओं की विस्तृत भू-सीमा को देखते हुए अलग थाना क्षेत्र बनना आवश्यक है। इससे कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी तथा स्थानीय जनता को पुलिस सेवाओं का त्वरित लाभ मिलेगा।

इसके अलावा प्रतीतनगर रायवाला रेलवे फाटक पर लंबे समय से लगने वाले जाम की समस्या को भी प्रमुखता से उठाया गया। स्थानीय निवासियों सहित कंटेनमेंट ज़ोन की कार्यप्रणाली भी इससे प्रभावित होती है। ओवरब्रिज निर्माण होने पर इस समस्या से स्थायी राहत मिलने की बात कही गई।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को मिली नई सड़क, विकास को मिला पंख

मुख्यमंत्री धामी ने ज्ञापन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए मामले की गंभीरता को समझा और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस दौरान प्रतीक कालिया के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं प्रतीतनगर के ग्राम प्रधान राजेश जुगलान भी मौजूद रहे। सभी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मेयर अनीता अग्रवाल के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र को मिली नई सड़क, विकास को मिला पंख

The Latest

To Top