दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं
देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के संज्ञान में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आया है, जिसमें दावा किया गया है कि दिलाराम चौक पर एमडीडीए द्वारा निर्मित गज़ीबो को तोड़ा जा रहा है। वीडियो में सरकारी धन के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया गया है। प्राधिकरण ने इस वीडियो को भ्रामक, असत्य और जनमानस को भ्रमित करने वाला बताया है।
एमडीडीए ने स्पष्ट किया है कि दिलाराम चौक क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत चौक सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास का कार्य चल रहा है। इसी कारण गज़ीबो को हटाया नहीं जा रहा, बल्कि सुरक्षित रूप से स्थानांतरित किया जा रहा है। यह संरचना अब राजपुर पार्क में स्थापित की जाएगी, जहां इसे आमजन के बैठने, विश्राम और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट के रूप में और अधिक उपयोगी बनाया जाएगा।
प्राधिकरण ने कहा कि सरकारी धन का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग नहीं हुआ है, न ही किसी संरचना को अनावश्यक रूप से तोड़ा जा रहा है। यह प्रक्रिया केवल स्मार्ट सिटी के प्रस्तावित शहरी स्वरूप के अनुरूप स्थानांतरण है।
एमडीडीए ने जनता से अपील की है कि भ्रामक वीडियो या अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी जानकारी की पुष्टि केवल आधिकारिक स्रोतों से ही करें।
—
उपाध्यक्ष, एमडीडीए बंशीधर तिवारी का बयान
“सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो पूरी तरह भ्रामक है। प्राधिकरण की किसी भी संपत्ति को नष्ट नहीं किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों के कारण गज़ीबो को केवल स्थानांतरित किया जा रहा है। राजपुर पार्क में यह संरचना लोगों के लिए और अधिक उपयोगी साबित होगी। हमारा उद्देश्य पारदर्शी और जनहितकारी विकास को आगे बढ़ाना है।”
सचिव, एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया का बयान
“वीडियो में किए गए दावे निराधार हैं। गज़ीबो को सुरक्षित हटाकर राजपुर पार्क में लगाया जा रहा है, जहां इसका सार्वजनिक उपयोग बढ़ेगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चौक क्षेत्र का पुनर्विकास प्रस्तावित है, जिसके चलते यह स्थानांतरण आवश्यक है। प्राधिकरण जनहित और व्यवस्थित शहरी प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है।”
