उत्तराखंड

प्रभार:टीएचडीसी के निदेशक (वित्त) सिपन कुमार गर्ग को मिला CMD का अतिरिक्त प्रभार

ऋषिकेश/ टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में सिपन कुमार गर्ग को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गर्ग वर्तमान में निदेशक (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं।

व्यावसायिक योग्यता की दृष्टि से गर्ग कॉमर्स और विधि में स्नातक हैं तथा वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज़ ऑफ इंडिया के सदस्य हैं। कंपनी सेक्रेटरी की परीक्षा में वे रैंक होल्डर भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नशे पर डीएम की सर्जिकल स्ट्राइक: राज्य का पहला 30-बैडेड रिहैब सेंटर शुरू,मेडिकल स्टोर से कॉलेज तक कड़ी निगरानी

गर्ग को विद्युत क्षेत्र के वित्त, लेखा, कराधान और वाणिज्यिक गतिविधियों में 24 वर्ष से अधिक का गहन अनुभव प्राप्त है। टीएचडीसी में आने से पूर्व वे एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनियों—अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड—में मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा एनटीपीसी के कॉर्पोरेट लेखा समूह और कोलडैम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भी वे प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सेमिनारों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की विभिन्न समितियों—जैसे पब्लिक फाइनेंस एवं गवर्नमेंट अकाउंटिंग कमेटी, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स स्टडी ग्रुप और मेंबर्स इन इंडस्ट्री ग्रुप (पीएसयू)—में अपनी विशेषज्ञता के साथ महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल की सख्ती: अनियमितता पकड़ी, देवभूमि CSC सेंटर तत्काल सील
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top