उत्तराखंड

धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक: 10 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आज समाप्त हुई, जिसमें कुल 10 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट को श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई, जिसके बाद मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा। कैबिनेट ने अभियोजन विभाग के नए ढांचे को मंजूरी देते हुए 86 नए पदों का सृजन स्वीकृत किया। ऊर्जा विभाग की प्रतिवेदन रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखने की अनुमति दी गई। श्रम विभाग में कार्यरत महिलाओं को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट शिफ्ट में काम करने की सशर्त मंजूरी दी गई है, जिसके लिए महिला कर्मचारियों की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। शिक्षा विभाग के दो प्रस्तावों को कैबिनेट ने अस्वीकार करते हुए इनके पुनरीक्षण का निर्देश दिया। देहरादून शहर में मेट्रो नियो प्रोजेक्ट को भी कैबिनेट की हरी झंडी मिली। मानव-वन्यजीव संघर्ष में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए सहायता राशि देने और मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top