उत्तराखंड

दिव्यांग सशक्तिकरण की बड़ी पहल: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बांटी 169 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलें

देहरादून। राजधानी स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 169 दिव्यांगजनों को पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) की सीएसआर निधि से निशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलें वितरित कीं। एलिम्को द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री जोशी ने इस पहल को दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान, गतिशीलता और सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण कदम बताया।

मंत्री ने पीएफसी द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपये की निगमित सामाजिक दायित्व मद से की गई सहयोग राशि के लिए संस्था के अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकलांग’ शब्द को बदलकर ‘दिव्यांग’ जैसा सम्मानजनक नाम देकर दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए लगातार नई योजनाएं लागू कर रही है, जिनका उद्देश्य उन्हें अधिक सुलभ, सम्मानजनक और आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

मंत्री जोशी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के अनुरूप सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के वर्गों के सशक्तिकरण हेतु अनेक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर रही है। देशभर में दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र परियोजना लागू की जा चुकी है, जो अब सभी 785 जिलों में संचालित है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में नशे पर डीएम की सर्जिकल स्ट्राइक: राज्य का पहला 30-बैडेड रिहैब सेंटर शुरू,मेडिकल स्टोर से कॉलेज तक कड़ी निगरानी

उन्होंने बताया कि देशभर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश और हल्दानी में तीन केंद्र पहले ही बन चुके हैं। वहीं भारतीय सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली में समर्पित संस्थान स्थापित हुआ है तथा आईएसएल डिक्शनरी में 2,500 नए शब्द जोड़कर इसे 10 भाषाओं में विकसित किया जा रहा है, जिससे बधिरजनों को विशेष लाभ मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल की सख्ती: अनियमितता पकड़ी, देवभूमि CSC सेंटर तत्काल सील

मंत्री जोशी ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलें दिव्यांगजनों की गतिशीलता ही नहीं बढ़ाएंगी, बल्कि उनके लिए शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के नए मार्ग खोलेंगी। राज्य सरकार प्रयासरत है कि दिव्यांगजन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, परिवहन व सामाजिक सुरक्षा सहित सभी सुविधाओं का समान रूप से लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम में पीएफसी के महाप्रबंधक दुर्गेश रंगेरा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक हरीश कुमार, एनआईवीएच आदर्श स्कूल के प्रधानाचार्य अमित शर्मा, अनिल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top