उत्तराखंड

पुस्तक विमोचन पर बोले मुख्यमंत्री धामी—‘बुके नहीं, बुक दीजिए’ अभियान बने जनआंदोलन

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रतिष्ठित लेखक जय सिंह रावत की पुस्तक “उत्तराखंड राज्य का नवीन राजनीतिक इतिहास” का विमोचन किया। राज्य गठन के बाद पिछले 25 वर्षों की राजनीतिक एवं प्रशासनिक यात्रा पर आधारित यह पुस्तक उत्तराखंड के क्रमिक विकास का प्रामाणिक दस्तावेज़ मानी जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लेखक रावत को इस महत्वपूर्ण कार्य पर बधाई देते हुए कहा कि राज्य के आधुनिक राजनीतिक इतिहास को तथ्यों, दस्तावेजों और गहन विश्लेषण के साथ प्रस्तुत करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य रहा होगा जिसे लेखक ने उत्कृष्टता के साथ पूरा किया है।

यह भी पढ़ें 👉  दिलाराम चौक पर ‘तोड़फोड़’ की कानाफूसी पर तिवारी का करारा जवाब—‘काम विकास का है, विवाद का नहीं

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पांच भागों में विभाजित यह पुस्तक शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने राज्य बनने के बाद राजनीतिक अस्थिरता का एक लंबा दौर देखा, जिसका विकास पर प्रभाव पड़ा। रावत ने दुर्लभ दस्तावेज़ों और प्रेस कतरनों के आधार पर इस संपूर्ण कालखंड का सटीक और निर्भीक प्रस्तुतीकरण किया है। पुस्तक अध्ययन के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी से आह्वान किया—“किसी भी कार्यक्रम में बुके नहीं, बुक दीजिए”—ताकि पठन–पाठन की आदत को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि AI के इस तेज़ी से बदलते दौर में तकनीक का उपयोग महत्वपूर्ण है, लेकिन गढ़वाली, कुमाऊँनी, जौनसारी सहित सभी क्षेत्रीय भाषाओं और बोलियों को सुरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें 👉  DM सविन बंसल की सख्ती: अनियमितता पकड़ी, देवभूमि CSC सेंटर तत्काल सील
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top