उपाध्यक्ष तिवारी का कड़ा संदेश — एमडीडीए की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, कई अवैध निर्माण सील
देहरादून। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के सख्त निर्देशों के बाद गुरुवार को राजधानी व आसपास के इलाकों में अवैध प्लॉटिंग, अनधिकृत निर्माण और नक्शा-विचलन पर अब तक की सबसे व्यापक कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की टीमों ने कैनाल रोड, सेलाकुई, रानीपोखरी समेत कई स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर सीलिंग एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए स्पष्ट कर दिया कि नियमों से खिलवाड़ अब किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा।
कैनाल रोड पर 8 बीघा में हो रही अवैध प्लॉटिंग को पूरी तरह सील किया गया, जबकि सेलाकुई के डांडापुर–हसनपुर क्षेत्र में करीब 100 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही गैर-कानूनी कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया।
ए.पी. टावर, चकराता रोड में पार्किंग क्षेत्र में बनी दो अवैध दुकानों को सील किया गया और चौथे तल पर चल रहा अवैध रेस्टोरेंट बंद कराया गया।
रानीपोखरी में मानचित्र विचलन के मामलों में भी ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का कड़ा संदेश
तिवारी ने साफ कहा — “अवैध निर्माण या अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। देहरादून का योजनाबद्ध विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जहां भी आवश्यकता होगी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
सचिव मोहन सिंह बर्निया की चेतावनी
बर्निया ने कहा कि बिना स्वीकृत मानचित्र के विकसित कॉलोनियां भविष्य में बड़ी समस्या बनती हैं। ऐसे मामलों में प्राधिकरण नियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रखेगा।
