उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल के पुत्र सनव ने भिक्षावृत्ति-मुक्त बच्चों संग मनाया जन्मदिन, केयर सेंटर में गूंजा उत्साह

देहरादून। जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल के पुत्र मास्टर सनव बंसल ने शुक्रवार को अपने 8वें जन्मदिन का समारोह आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर साधूराम के बच्चों के साथ मनाया। समारोह में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और कागज से बने गुलदस्ते भेंट कर सनव को शुभकामनाएँ दीं।

डीएम की धर्मपत्नी श्रीमती सुरभि बंसल अपने दोनों बच्चों—सनव और सिविक—के साथ सेंटर पहुँचीं। बच्चों ने केक काटकर एक-दूसरे के साथ खुशियाँ साझा कीं। इस मौके पर सेंटर के बच्चे उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने सनव को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं।

यह भी पढ़ें 👉  मंथन: SGRRU नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञ जुटे, फार्मा शिक्षा–उद्योग साझेदारी पर गहन मंथन

समारोह के दौरान डीएम सविन बंसल ने अपने पुत्र का जन्मदिन समाज के जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाकर सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय दिया, जिससे तथाकथित स्टेटस की खाई भी पाटी गई।

यह भी पढ़ें 👉  KGBV छात्राओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सीखी विमानन की बारीकियाँ, करियर के नए आयाम खोले

सेंटर के कर्मचारियों व शिक्षकों ने भी सनव को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे अवसर बच्चों में सामाजिक जुड़ाव, आत्मविश्वास और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं।

आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में बालश्रम व भिक्षावृत्ति की परिस्थितियों से रेस्क्यू किए गए बच्चों को सुरक्षित वातावरण, काउंसलिंग, नियमित अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और जीवन कौशल आधारित गतिविधियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उपाध्यक्ष तिवारी का कड़ा संदेश — एमडीडीए की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, कई अवैध निर्माण सील

अब तक 103 बच्चों को माइंड रिफॉर्म कर औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है, जबकि 50 बच्चे स्कूल प्रवेश के लिए तैयार हैं। सेंटर में योग, संगीत, खेल सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर निरंतर कार्य किया जा रहा है।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top