उत्तराखंड

निर्देश:इन्दिरेश अस्पताल में पहुँचे CM धामी, दिवाकर भट्ट की हालत जानकर दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार देर शाम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुँचे, जहाँ उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट की कुशलक्षेम पूछी। न्यूरो संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती दिवाकर भट्ट से मुलाकात कर मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के पुत्र सनव ने भिक्षावृत्ति-मुक्त बच्चों संग मनाया जन्मदिन, केयर सेंटर में गूंजा उत्साह

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, दिवाकर भट्ट को तीन दिन पूर्व न्यूरो उपचार हेतु भर्ती किया गया था। प्रारम्भ में उन्हें एचडीयू में मेडिकल सपोर्ट पर रखा गया था। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. पंकज अरोड़ा की देखरेख में उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि वर्तमान में उनकी स्थिति स्थिर है और स्वास्थ्य में निरंतर सुधार दर्ज किया जा रहा है। सुधार को देखते हुए उन्हें प्राइवेट कक्ष में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मंथन: SGRRU नेशनल कॉन्फ्रेंस में देशभर के विशेषज्ञ जुटे, फार्मा शिक्षा–उद्योग साझेदारी पर गहन मंथन

मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में उपस्थित अन्य मरीजों और उनके तीमारदारों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गौरव रतूड़ी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  KGBV छात्राओं ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में सीखी विमानन की बारीकियाँ, करियर के नए आयाम खोले

इस दौरान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी, पीआरओ हरिशंकर गौड़, पीयूष गुसाईं सहित डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने दिवाकर भट्ट के शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन में पुनः सक्रिय होने की कामना व्यक्त की।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top