बंशीधर तिवारी की सख्त हिदायत — “नियोजन के विपरीत निर्माण बर्दाश्त नहीं, देहरादून को बनाएंगे मॉडल सिटी”
देहरादून। मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एम.डी.डी.ए.) ने राजधानी में अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़े पैमाने पर सीलिंग अभियान चलाया। प्राधिकरण की संयुक्त और तकनीकी टीमों ने सहस्त्रधारा रोड, विधौली और कंडोली क्षेत्र में चल रहे अवैध व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों पर कार्रवाई करते हुए कई निर्माणों को सील कर दिया।
तीन क्षेत्रों में ताबड़तोड़ सीलिंग कार्रवाई
13 नवम्बर को हुई कार्रवाई में एमडीडीए की टीम ने स्वरजीत सिंह द्वारा विधौली रोड साईं मंदिर के पास किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण, सिकन्दर द्वारा किए गए अवैध निर्माण, अली / भू-स्वामी द्वारा कंडोली रोड स्थित लिवेश लिविंग हॉस्टल के पास किए गए निर्माण, तसलीम द्वारा कंडोली अड्डा में किए गए निर्माण और विवेक नोडियाल द्वारा कंडोली मंदिर के निकट किए जा रहे अवैध निर्माणों को सील कर दिया। इस दौरान संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के निर्देश पर सहायक अभियंता निशान्त कुकरेती, अवर अभियंता मनवीर पंवार और सुपरवाइजर मौके पर मौजूद रहे।
सहस्त्रधारा रोड पर भी गिरी एमडीडीए की गाज
प्राधिकरण की एक अन्य टीम ने सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मयंक गुप्ता द्वारा पैसिफिक गोल्फ के पास किए गए बहुमंजिला अवैध निर्माण, विक्रांत कुमार द्वारा हेलीपैड के समीप किए गए निर्माण और नितिन मुदगल द्वारा किए जा रहे अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील कर दिया। इस टीम में सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता विदिता कुमारी, उमेश कुमार और सुपरवाइजर मौजूद रहे।
“अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं” — बंशीधर तिवारी
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट कहा कि राजधानी देहरादून में अवैध और अनियमित निर्माणों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना स्वीकृति या मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे निर्माण न केवल शहर की सुंदरता और सुरक्षा को प्रभावित करते हैं बल्कि नियोजित विकास में भी बाधक हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा।
तिवारी ने कहा — “हमारा लक्ष्य देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और नियोजित शहर के रूप में विकसित करना है। इसके लिए नागरिकों से अपेक्षा है कि वे निर्माण नियमों का पालन करें और शहर के नियोजित विकास में सहयोग दें।”
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की यह कार्रवाई लोगों के हित में है और इसे स्थानीय जनता ने भी सराहा है।
“स्वीकृत मानचित्र के अनुरूप ही निर्माण करें” — मोहन सिंह बर्निया
एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि प्राधिकरण की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और जहां भी बिना अनुमति निर्माण पाए जा रहे हैं, वहां तत्काल सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, वे तुरंत निर्माण रोकें और स्वीकृत मानचित्र प्राप्त करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई तय है।
एमडीडीए की सख्त चेतावनी — अब नहीं बचेगा कोई अवैध निर्माण
एमडीडीए की इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राजधानी देहरादून में अब अवैध निर्माणों के लिए कोई जगह नहीं है। प्राधिकरण ने दोहराया है कि शहर की सुंदरता, सुरक्षा और योजनाबद्ध विकास को बिगाड़ने वाले हर निर्माण पर शिकंजा कसा जाएगा।
