उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई — तीन संपत्तियां कुर्क, बड़े बकायदारों पर प्रशासन का शिकंजा

देहरादून। जिले के बड़े बकायदारों पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसील सदर क्षेत्र में राजस्व टीम ने तीन बड़ी संपत्तियों को कुर्क करते हुए सील किया है। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी (न्याय) कुमकुम जोशी के नेतृत्व में की गई।

यह भी पढ़ें 👉  भव्यता:स्वामी राम हिमालय विश्वविद्यालय में श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया 30वां महासमाधि दिवस

कार्यवाही के दौरान मैसर्स साई कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स के राजीव त्यागी की विसप्रिंग विला, राजपुर रोड स्थित 4 बीएचके फ्लैट को कुर्क किया गया। इस फर्म पर लगभग 3.41 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली लंबित है। वहीं डीएचएफएल प्रमेसिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के कार्यालय को सील कर दिया गया, जिस पर 33.83 लाख रुपये की राजस्व वसूली शेष थी।

यह भी पढ़ें 👉  बंशीधर तिवारी की सख्त हिदायत — “नियोजन के विपरीत निर्माण बर्दाश्त नहीं, देहरादून को बनाएंगे मॉडल सिटी”

इसके अतिरिक्त मैसर्स ओपीजी टीवी के प्रो. सुमित प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही करते हुए कृष्णा होम, राजपुर रोड स्थित फ्लैट को भी प्रशासन ने सील कर दिया। इस फर्म पर 20.10 लाख रुपये की वसूली की जानी है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में माइक्रोसर्जरी की मिसाल — मरीज का पैर बचा, मिली नई ज़िंदगी

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि जिले में राजस्व बकाया वसूली अभियान तेज गति से जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी बकायेदार राजस्व जमा नहीं करते, उनकी संपत्ति निर्धारित प्रक्रिया के तहत कुर्क की जाएगी।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top