मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारम्भ
काशीपुर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन और नगर निगम काशीपुर के 14 कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण के प्रारंभिक वर्षों में नगरीय निकायों के पास बुनियादी सुविधाओं और संसाधनों की कमी थी, लेकिन इन 25 वर्षों की यात्रा में उत्तराखण्ड ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए विकास, समृद्धि और सुशासन के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी राज्य की आत्मा गाँवों में बसती है, जबकि शहरों में नागरिकों के सपने आकार लेते हैं। इसलिए सरकार ने शहरी विकास को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2001 में जहाँ राज्य की शहरी जनसंख्या 16 प्रतिशत थी, वहीं आज यह बढ़कर 36 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है। राज्य गठन के समय जहाँ केवल 63 स्थानीय निकाय और एक नगर निगम था, वहीं आज 107 नगरीय निकाय और 11 नगर निगम नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट मात्र 55 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए अभूतपूर्व प्रगति की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से देश में साफ-सफाई की नई संस्कृति विकसित हुई है, जबकि अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना ने शहरों के बुनियादी ढांचे, नागरिक सुविधाओं और गरीब परिवारों के जीवन स्तर को सशक्त बनाया है।
