उत्तराखंड

आढ़त बाजार बनेगा देहरादून का मॉडल पुनर्विकास प्रोजेक्ट : उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आढ़त बाजार पुनर्विकास परियोजना को लेकर बड़ी पहल की है। प्राधिकरण ने घोषणा की है कि 3 नवंबर 2025 से प्रभावित भू-स्वामियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, परियोजना के अगले चरणों को गति देने की तैयारी तेज कर दी गई है।

प्राधिकरण सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सचिव मोहन सिंह बर्निया ने की। इस दौरान लेखपाल नजीर अहमद ने निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरे किए जाएं, ताकि व्यापारियों और आमजन को शीघ्र ही परियोजना का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन भू-स्वामियों की फाइलें न्यायिक प्रक्रिया या वाद-विवाद में लंबित नहीं हैं, और जिनका स्वामित्व विधिवत प्रमाणित है, उन्हें भू-खण्ड आवंटन एवं धनराशि वितरण की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

रजिस्ट्री से पूर्व प्रत्येक भू-स्वामी से एक शपथ पत्र (अफिडेविट) लिया जाएगा, जिसमें यह उल्लेख होगा कि वे रजिस्ट्री की तिथि से 15 दिनों के भीतर अपने प्रभावित निर्माणों को स्वयं ध्वस्त करेंगे। निर्धारित समय में ऐसा न करने पर एमडीडीए, पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि आढ़त बाजार परियोजना का उद्देश्य केवल भौतिक ढांचा बनाना नहीं, बल्कि शहर के पुराने व्यापारिक क्षेत्र को नई ऊर्जा और पहचान देना है। उन्होंने कहा, “हम परंपरा के साथ आधुनिकता का संगम बनाते हुए एक स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बाजार विकसित कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

वहीं, उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने परियोजना को देहरादून के विकास का महत्वपूर्ण अध्याय बताते हुए कहा कि प्राधिकरण का लक्ष्य है कि यह राज्य की सर्वश्रेष्ठ शहरी पुनर्विकास परियोजना के रूप में स्थापित हो।

बैठक में संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता राजेन्द्र बहुगुणा और निशांत कुकरेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top