उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने भूकंपुर में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 565 ग्रामीणों ने कराया उपचार

लंढौरा (हरिद्वार)। “स्वस्थ गांव, सशक्त समाज” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल, देहरादून की ओर से भूकंपुर गांव, लंढौरा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 565 ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच, चिकित्सीय परामर्श और निःशुल्क दवाओं का लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी और ग्राम प्रधान सबदर प्रधान ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आदिल फरीदी ने कहा कि “श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दिशा-निर्देशन में अस्पताल ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।” उन्होंने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और ऐसे कैंप नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में नर्सिंग नवागंतुकों का भव्य स्वागत, इंडक्शन कार्यक्रम में गूँजी उमंग की धुनें

ग्राम प्रधान सबदर प्रधान ने कहा कि “श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का उद्देश्य है कि हर गांव तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे, ताकि कोई भी व्यक्ति चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे।”

यह भी पढ़ें 👉  चाइल्ड फ्रेंडली सेंटर से जगी शिक्षा की अलख, डीएम सविन बंसल कर रहे सतत मॉनिटरिंग

शिविर में अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों — डॉ. दीपशिखा (मेडिसिन), डॉ. अंशिका (स्त्री रोग), डॉ. श्रेष्ठा (नेत्र), डॉ. शैफाली चंदेल (नाक-कान-गला), डॉ. राहुल सिहाग (त्वचा रोग), डॉ. शोभा (बाल रोग) और डॉ. सौरभ गम्भीर (सर्जरी) — ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:धामी सरकार की वित्तीय दक्षता का कमाल — देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड

इस दौरान ग्रामीणों के लिए ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जांचें पूरी तरह निःशुल्क की गईं और जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सबदर प्रधान, तैमूर भाई, सुमित प्रजापति तथा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी विवेक शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top